Uttarakhand-राज्य में अब घूसखोर नहीं ले पाएंगे रिश्वत……. विजिलेंस ने बनाया यह प्लान

उत्तराखंड राज्य में अक्सर घूसखोरी के मामले सामने आते रहते हैं मगर अब राज्य में रिश्वत लेना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इसके लिए विजिलेंस द्वारा प्लान बनाया गया है। विजिलेंस अब तक सिर्फ घूस लेते व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ती थी और कानूनी कार्यवाही करती थी मगर अब घूस लेने वाले व्यक्ति के साथ पूरी टीम पर कार्यवाही की जाएगी। राज्य में रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती होने जा रही है और विजिलेंस ने रिश्वत मामले पर नकेल कसने के लिए कारगर प्लान बनाया है। निदेशक विजिलेंस अमित सिन्हा का कहना है कि इसके लिए शासन से सिफारिश की जाएगी। उनका कहना है कि कई जगह ऐसा देखने में आया है कि रिश्वत के आरोप में एक अधिकारी या कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया जाता है लेकिन आरोपी के इस कृत्य के पीछे उसकी पूरी टीम या सहयोगी होते हैं ऐसे में अगर पूरी टीम के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तो इससे काफी हद तक भ्रष्टाचार कम होगा। विजिलेंस निदेशक द्वारा यह भी बताया गया कि रिश्वत के आरोप में पकड़े गए कर्मचारियों की अब उनके जमानत पर छूट जाने के बाद भी निगरानी होगी। कार्यालय में इनकी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी और इन सबका पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। निदेशक द्वारा बताया गया कि जो हाल में टैप हुए हैं उन अधिकारियों कर्मचारियों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की उस वक्त के अलावा पीछे की फुटेज भी खंगाली जाएगी ताकि यह पता चल सके कि आरोपी इस दौरान किससे मिला और उसने किससे रिश्वत ली है।