
उत्तराखंड राज्य में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है और सत्र के लिए 480 से अधिक प्रश्न भी मिले हैं। 19 अगस्त से भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अनुमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है इसके साथ ही सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के मुताबिक भराड़ीसैंण विधानसभा में मानसून सत्र बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है सभा मंडप पर ई- सेवा के तहत डिजिटाइजेशन और साउंड का काम पूरा हो चुका है।
