Uttarakhand- गैरसैंण में बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी……

उत्तराखंड राज्य में आगामी 13 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने जा रहा है। यह बजट सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में होगा। राजभवन से इसे हरी झंडी मिल चुकी है और अब इसके बाद विधानसभा सचिवालय द्वारा बजट सत्र को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है और वही इस बजट सत्र के लिए विधायकों द्वारा 560 प्रश्न लगाए गए हैं। बता दें कि गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र के लिए मंत्रिमंडल की हाल में हुई बैठक में 13 मार्च से 18 मार्च की तिथि तय की थी और सरकार की ओर से इसे स्वीकृति मिल चुकी है। जिसके बाद सत्र आयोजन करने के लिए बीते शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है और विधानसभा सचिवालय ने भराड़ीसैंण में यह सत्र कराने के लिए तैयारियां तेजी से करनी शुरू कर दी हैं। फिलहाल गैरसैण के विधानसभा भवन में सभा मंडल में साउंड सिस्टम को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है और अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा रही है और शीघ्र ही इस संबंध में बैठक होगी। फिलहाल इस सत्र के लिए राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी गई है तथा विधायकों द्वारा सत्र के लिए 560 प्रश्न लगाए गए हैं।