
उत्तराखंड राज्य में 6 राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। इन दलों को निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है बीते 6 साल से निष्क्रिय छह पंजीकृत राजनीतिक दलों को कारण बताओं नोटिस निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है। यह सभी वह दल है जिन्होंने वर्ष 2019 से अब तक 6 वर्षों में एक भी चुनाव में प्रतिभाग नहीं किया है और जिनके कार्यालय का कोई भौतिक पता भी नहीं है और दलों को 21 जुलाई की शाम 5:00 बजे तक नोटिस का जवाब देना है। आयोग के निर्देशानुसार उत्तराखंड में वर्तमान में 42 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में से कई ऐसे दल हैं जो पंजीकृत अमान्यत प्राप्त राजनीतिक दलों में बने रहने की आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे 6 दलों की पहचान करते हुए उन्हें नोटिस भेजा गया है।
