उत्तराखंड राज्य में पिछले कई समय से कई भर्ती परीक्षाओं में घोटाले देखने को मिल रहे हैं और भर्ती परीक्षाओं में धाधली के चलते एसटीएफ और एसआईटी ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है मगर कई ऐसे आरोपित है जो कि इस दौरान फरार हो चुके हैं। उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। एक ऐसा ही मामला और सामने आ रहा है। दरअसल जेई और एई भर्ती परीक्षा घोटाले में फरार चल रहे मोहम्मदपुर के प्रधान संजय धारीवाल के घर पुलिस ने बुधवार को मुनादी कराकर कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर दिया है और संजय धारीवाल पर पुलिस की ओर से ₹50000 का इनाम घोषित किया गया है। यह आरोपित काफी लंबे समय से फरार चल रहा है। बीते जनवरी माह में कनखल थाने में परीक्षा घोटाले में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। संजय धारीवाल को भाजपा ने मंगलोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भी बनाया था लेकिन बाद में उसका नाम भर्ती घोटाले में आने पर उसका इस्तीफा ले लिया गया और उसको प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है और पुलिस संजय धारीवाल की तलाश में जुटी है। मगर वह बीते कई समय से मिल नहीं पा रहा है जिसके बाद पुलिस ने बीते बुधवार को उसके घर पर कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर दिया है और उस पर ₹50000 का इनाम भी घोषित किया गया है। पुलिस के अनुसार यदि 3 मार्च तक आरोपित अदालत में उपस्थित नहीं होता है तो उसके घर पर कुर्की कर ली जाएगी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक