Uttarakhand- बार संचालक के खिलाफ कार्यवाही ना करना चौकी इंचार्ज को पड़ा महंगा….. निलंबित

उत्तराखंड राज्य के कई क्षेत्रों की पुलिस भी अब अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से नहीं निभा रही है। जिसका एक ताजा उदाहरण देहरादून से सामने आया है। देहरादून में बार संचालक के खिलाफ कार्यवाही ना करना जाखन चौकी इंचार्ज के लिए काफी महंगा साबित हुआ है। बता दें कि बार संचालक के खिलाफ कार्यवाही ना करने पर जाखन चौकी इंचार्ज को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर द्वारा लाइन हाजिर करते हुए उनकी जगह पर सुनील नेगी को नया चौकी इंचार्ज तैनात कर दिया गया है। बता दें कि क्षेत्र में स्थित प्लेबॉय बार काफी देर रात तक खुला था वहां युवक और युवतियों द्वारा रात 2:00 बजे तक शराब पीने की शिकायत मिल रही थी और इस मामले में बीते शनिवार को शिकायत मिली कि देर रात तक बार खुला था और वहां काफी भीड़ बनी हुई थी। यह शिकायत एसएसपी को की गई जिसके बाद झारखंड पुलिस चौकी में इसकी शिकायत करते हुए मामले की जांच करने को कहा गया लेकिन जाखन पुलिस चौकी से 2 पुलिसकर्मी बार के बाहर तक गए और कुछ बातचीत करके वापस लौट गए। इस मामले को एसएसपी द्वारा गंभीरता से लिया गया और दोपहर को सेट पर ही चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक बार का लाइसेंस रद्द करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। इसके अलावा डायवर्जन और पेसिफिक मॉल के निकट दो बारो की शिकायत भी एसएसपी को मिली है और यह बार भी देर रात तक खुले रहते हैं। एसएसपी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि 12:00 बजे के बाद कोई भी बार नहीं खुलना चाहिए। इस मामले में एसएसपी का कहना है कि इन दो बारो की जांच करवाई जा रही है और यदि इनमें अनियमितता पाई जाती है तो इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।