Uttarakhand-रोडवेज में नहीं मिल रही जगह…….. निगम मुख्यालय ने किए पुख्ता प्रबंध

होली के अवसर पर उत्तराखंड राज्य में रोडवेज की बसों में काफी भीड़ उमड़ रही। जिसके कारण बीते तीन दिनों से परिवहन निगम की बसों में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है हालांकि मंगलवार को इससे थोड़ी राहत मिली लेकिन दिल्ली और गुरुग्राम की ओर से देहरादून आने वाली परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की मारामारी मची रही। जो बसें दिल्ली से आ रही है उनमें पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। हालांकि निगम अधिकारियों के अनुमान के अनुसार होलिका दहन के दिन इन बसों में अधिक भीड़ नहीं थी मगर फिर भी बड़ी संख्या में बीते रविवार और सोमवार को यात्री पहाड़ों की तरफ आने लग गए। इसके लिए अधिक भीड़ को देखते हुए मंगलवार के दिन निगम मुख्यालय की ओर से बसों में अतिरिक्त प्रबंध किए गए थे जिससे यात्रियों को अधिक परेशानियों को नहीं उठाना पड़ा। यात्रा के संबंध में बताते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना था कि देहरादून से जाने वाले यात्रियों की संख्या सीमित थी मगर यहां आने वाले यात्री काफी ज्यादा मात्रा में रहे और सारी बसें पैक रही है। जिसके कारण मंगलवार को दिल्ली से आने वाली बसों की संख्या दुगनी करनी पड़ी और अब यात्रियों की वापसी के लिए भी निगम मुख्यालय ने अभी से पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दे दिए हैं। निगम का कहना है कि गुरुवार से लेकर रविवार तक यात्री वापसी के लिए मारामारी करेंगे जिसके लिए अभी से पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दे दिए गए हैं।