Uttarakhand:- 22 से 27 मार्च के बीच हो सकते हैं लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन……… बैठक के दौरान हुई चर्चा

उत्तराखंड राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां काफी तेज हो गई है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में आचार संहिता भी लागू कर दी गई हैं और 19 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीते सोमवार को लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक हुई इस दौरान नामांकन के अलावा चुनाव प्रचार और बड़े नेताओं की रैलियो को लेकर भी बात की गई तथा चुनाव प्रचार में तेजी लाने के लिए बैठक के दौरान हर वर्ग के साथ संपर्क साधने के निर्देश भी दिए गए और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन आगामी 22 से 27 मार्च के बीच हो सकते हैं इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि मंगलवार को यानी कि आज नामांकन की तिथि घोषित कर दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत होने वाली प्रधानमंत्री व अन्य शीर्ष नेताओं की रैलियां के लिए सभी लोकसभाओं से रिपोर्ट मांगी गई है जो कि आज मंगलवार के दिन केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी।