
उत्तराखंड राज्य में अक्सर विभिन्न क्षेत्रों से साइबर क्राइम के मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला किच्छा से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित के मोबाइल पर ना ही कोई ओटीपी आया और ना ही खाते से संबंधित जानकारी किसी से साझा की उसके बाद भी खाते से 1.65 लाख की रकम निकल गई। इसकी जानकारी मिलने पर बैंक से संपर्क किया गया लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो साइबर थाने में मामले की शिकायत की गई। थाने की प्रारंभिक जांच के उपरांत किच्छा पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 6 नई सुनहरी निवासी शाहिद पुत्र अब्दुल इस्लाम ने प्रार्थना पत्र में कहा कि उसकी मां अमीर जहां के नाम पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता है और उसकी मां के बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर किसी तरह का कोई ओटीपी नहीं आया और ना ही बैंक से संबंधित कोई जानकारी दी गई फिर भी खाते से पैसे उड़ गए। इस मामले में शिकायत दर्ज कर दी गई है और मुकदमा दर्ज कर किच्छा पुलिस साइबर ठग पर शिकंजा कसने में जुट गई है। फिलहाल इस मामले की जांच साइबर क्राइम थाने की टीम कर रही है।