Uttarakhand- केदारनाथ यात्रा के लिए नौ हेली कंपनिया आज से देंगे अपनी सेवा….. इतने सितंबर तक बुक हुए टिकट

उत्तराखंड राज्य में फिर एक बार केदारनाथ धाम की यात्रा जोर पकड़ने लगी है और यात्री अधिक मात्रा में यहां पर यात्रा के लिए आने लगे हैं। बता दें कि केदारनाथ का द्वितीय चरण आज दिनांक 1 सितंबर 2022 को गुरुवार के दिन से शुरू हो रहा है और आज से सभी नौ हेली कंपनियां यहां पर अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे इसे लेकर 15 सितंबर 2022 तक सभी हेली टिकट बुक हो चुके हैं और अब आगामी 16 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी बता दें कि इस यात्रा सीजन के दौरान ऐसे 93000 यात्री है जोकि हेली यात्रा के दौरान केदार बाबा के दर्शन को पहुंचे।

दरअसल एक बार फिर मौसम बदलने से केदारनाथ यात्रा जोर पकड़ने लगी है और अधिक से अधिक संख्या में यहां पर तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं आज से हेली कंपनियां भी अपनी नियमित सेवाएं देंगे और इस साल पहली बार ऐसा हुआ जब हिमालयन हेली कंपनी ने बरसात के दौरान भी अपनी सेवा जारी रखी।बता दे कि इन दिनों केदारनाथ में दर्शन हेतु 4000 से भी अधिक यात्री प्रतिदिन पहुंच रहे हैं और हेली टिकटों की बुकिंग को लेकर मारामारी है। इस यात्रा के दौरान हेली कंपनियों ने लगभग 70 करोड़ का कारोबार किया है और यात्रा के जो 2 महीने से बचे हैं उनमें भी हेली टिकटों की बुकिंग फुल रहने की उम्मीद है।