
उत्तराखंड राज्य में राते और अधिक सर्द होने वाली है। अगले चार-पांच दिनों में राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखी जाएगी न्यूनतम तापमान और अधिक गिरेगा हालांकि इस सप्ताह बारिश के कोई भी आसार नहीं है जिससे कि सूखी ठंड से लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। सर्दियों में बारिश में गिरावट के चलते तापमान में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में पूरे राज्य में रातें और अधिक सर्द होने के आसार हैं न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते रात को ज्यादा ठंड होगी हालांकि दिन के समय चटक धूप खेलने से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन रात को तापमान में गिरावट के आसार हैं।


