Uttarakhand- पर्यटकों के लिए कार्बेट नेशनल पार्क में बंद हो जाएगा नाइट स्टे…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के कार्बेट नेशनल पार्क में 8 महीने बाद पर्यटकों के लिए 15 जून से नाइट स्टे बंद हो जाएगा। बुधवार को पर्यटक आखिरी दिन नाइट स्टे के लिए जाएंगे जिसके बाद नाइट स्टे 3 जोन में 4 माह बाद व ढिकाला में 5 माह बाद खुलेगा। पर्यटकों के लिए 15 जून से नाइट स्टे बंद हो जाएंगे। यानी कि आज बुधवार के दिन अंतिम दिन पर्यटक नाइट स्टे के लिए जाएंगे। ढिकाला पर्यटन जोन भी बंद हो जाएगा इसके अलावा डे विजिट के लिए दुर्गा देवी पर्यटन जोन भी बंद हो जाएगा। हालांकि पर्यटकों के लिए यह राहत की खबर है कि कार्बेट का ढेला व झिरना पर्यटन जोन खुला रहेगा। हालांकि बारिश होने के कारण उसे भी अचानक बंद कर दिया जाएगा। कार्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि 14 जून को पर्यटक नाइट स्टे के लिए जाएंगे और दूसरे दिन 15 जून को पार्क से बाहर आ जाएंगे। नाइट स्टे 15 अक्टूबर के बाद ही खुलेगा।