देहरादून| पूरे देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है हर रोज मामलों में कमी देखने को मिल रही है| संक्रमण की दर कम होने के बाद सरकार और शासन ने निर्णय लिया है कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड के साथ ही जिले की सीमाओं पर स्थित चेकपोस्टों पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच बंद कर दी जाए| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने आदेश आते ही तत्काल रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, बस डिपो और आशारोड़ी चेकपोस्ट समेत तमाम चेकपोस्टों पर कोरोना जांच बंद करने के निर्देश दे दिए| मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से आदेश जारी होने के बाद ही रेलवे स्टेशन समेत तमाम स्थानों पर जांच को बंद कर दिया गया है| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने कहा कि रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और चेकपोस्टों पर बेशक कोरोना जांच बंद कर दी गई है लेकिन दून अस्पताल, कोरोनेशन जैसे सरकारी अस्पतालों के अलावा परेड मैदान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए कैंप में आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की सुविधा जारी रहेगी| आरटीपीसीआर रिपोर्ट अब जरूरी नहीं है|
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल