Uttarakhand -: राहत की खबर, इलाज से पहले फ्री होंगी सभी जांचे, अस्पताल जाते ही मुफ्त मिलेगी सेवाएं

देहरादून| इलाज से पहले होने वाली सभी जांच अब आयुष्मान योजना में जल्द निशुल्क होने जा रही है| सरकार ने योजना में बदलाव करते हुए मरीज के अस्पताल पहुंचते ही गोल्डन कार्ड से निशुल्क इलाज का फैसला किया है| स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसके निर्देश दे दिए हैं| बदलाव के बाद आयोग में राज्य के 22 लाख से अधिक परिवारों को बड़ी राहत मिल पाएगी| बताते चलें कि 5 लाख रुपये तक के इलाज की आयुष्मान योजना और सरकारी कर्मचारियों की अनलिमिटेड कैशलेस योजना में मरीज को निशुल्क इलाज की सुविधा तब मिलती है जब मरीज संबंध अस्पताल में भर्ती हो जाता है| लेकिन अस्पताल में मरीज को भर्ती होने से पहले कई तरह की जांच करानी पड़ती है| कई मरीजों ने इसकी शिकायत की थी| जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आयुष्मान योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान को योजना में बदलाव के निर्देश दिए| निर्देश दिए गए कि योजना के पात्र व्यक्ति को अस्पताल जाते हुए निशुल्क इलाज किया जाए|
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि ‘आयुष्मान योजना में यह बड़ी दिक्कत थी कि मरीज को भर्ती होने के बाद भी निशुल्क इलाज मिलना शुरू होगा| अधिकारियों को इस अड़चन को दूर कर शुरू से ही निशुल्क इलाज के निर्देश दिए गए हैं|