Uttarakhand:- कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार

उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। आज उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया और इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य नेता यहां पर मौजूद रहे तथा इस दौरान पूर्व अध्यक्ष करन माहरा ने नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल को विधिवत रूप से कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने से पहले गणेश गोदियाल दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले थे और उन्होंने संगठनात्मक तथा राज्य से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की और आज 16 नवंबर को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है।

Leave a Reply