Uttarakhand – यहां गेहूं के खेत पर पड़ा मिला नवजात का शव

देहरादून जिले के गुजरोवाली स्थित गेहूं के खेत में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है| शव के संबंध में पुलिस द्वारा आस-पड़ोस में पूछताछ की गई लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका| आज शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा, रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के समय की जानकारी मिल सकेगी|


एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि, शुक्रवार को एक आदमी ने उन्हें सूचना दी कि पास के गेहूं के खेत में एक नवजात शिशु का शव पड़ा है| सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली| पुलिस ने बताया कि प्राथमिक दृष्यता में ऐसा लग रहा है कि प्रसव के दौरान शिशु की मृत्यु हो गई थी जिस कारण उसकी स्वजनों ने उसे खेत में फेंक दिया|

इस घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खागाली जा रही है| जिससे यह जानकारी प्राप्त हो सकती है कि शुक्रवार को घटनास्थल के और कौन-कौन गया था| इसके अतिरिक्त रायपुर क्षेत्र व अस्पतालों की रजिस्टर चेक किए जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि 16-17 दिसंबर को कितनों का प्रसव हुआ था| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना पूर्ण रूप से खुलासा हो सकेगा| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चलेगा कि नवजात मृत पैदा हुआ था या पैदा होने के बाद उसे खेत में फेंका गया|