
उत्तराखंड राज्य में कर्मचारियों के दिवाली बोनस पर नया अपडेट सामने आया है। बता दे कि बोनस को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है और डीए पर भी फैसला होने वाला है।
कर्मचारी का दिवाली बोनस उन्हें जल्द ही मिल जाएगा। बीते वर्ष दिवाली बोनस और 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ते की फाइल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेज दी गई है और 2 दिन के भीतर सरकार कर्मचारियों को बोनस की सौगात भी दे सकती है। वहीं कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस मिलने से फायदा भी होगा। हालांकि सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में समय लग सकता है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में सरकार जल्द निर्णय ले सकती है और उत्तराखंड सरकार 4800 ग्रेड पे तक के कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में ₹7000 देती है और सरकार की तरफ से दिए जाने वाले सरकारी बोनस के दायरे में लगभग 1.3 5 लाख कर्मचारी आएंगे।