Uttarakhand:- जारी हुए नए आंकड़े….. राज्य में फिर बढ़ा मतदान प्रतिशत

उत्तराखंड राज्य में नए आंकड़े जारी होने के बाद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि नए आंकड़े जारी हो चुके हैं 19 अप्रैल तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में मतदान का प्रतिशत 56.89 था लेकिन कई पोलिंग पार्टियों के लौटने बाद राज्य में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद सभी आंकड़ों का वेरिफिकेशन किया गया और इसके बाद अब स्थिति साफ हो चुकी है।

राज्य में मतदान का प्रतिशत बढ़कर लगभग 57.24 प्रतिशत पहुंच चुका है। बता दे कि अभी इस मतदान में सर्विस मतदाता, मतदान कर्मचारियों के मत,दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु की मतदाताओं के वोट शामिल नहीं है। इन्हें जोड़ते हुए मतदान का प्रतिशत 58 प्रतिशत पार कर सकता है। इस बार मतदान में हरिद्वार लोकसभा सीट अव्वल साबित हुई है यहां पर सर्वाधिक मतदान हुआ है।