
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से अक्सर आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं। हरिद्वार के लक्सर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पड़ोसियों ने तीन बहनों को घर में अकेला देखकर मारपीट कर दी। इस दौरान एक बहन पूरी तरह घायल हो गई पुलिस ने भाई बहन समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव निवासी चांदमीना ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके माता-पिता 16 जनवरी को घर से बाहर गए हुए थे तथा घर पर अपनी दो बहनों के साथ वह अकेले थी। इस बीच उनके पड़ोसी अफसाना व अस्ताना और उसका भाई नौशाद लाठी डंडे तथा चाकू लेकर घर में घुस गए। वह गाली गलौज करने लगे इसके साथ उन्होंने मारपीट शुरू कर दी जिससे बहन बुलबुल बुरी तरह घायल हो गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपितो ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी तथा मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।