Uttarakhand- पड़ोसी ने 3 लाख रुपए में बेचा नाबालिग को और दिव्यांग से कराई शादी…… गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर में काशीपुर के अंतर्गत एक नाबालिक को उसकी पड़ोसी महिला ने राजस्थान के अलवर में ₹300000 में बेच दिया और एक दिव्यांग से शादी भी करा दी। बता दें कि पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है और इस मामले में पुलिस द्वारा 2 महिलाओं समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस ने दूल्हे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह के तार मानव तस्करी से जुड़ रहे हैं। बता दें कि नाबालिग बीते 26 अक्टूबर से लापता थी इस बात की सूचना नाबालिक की मां उषा देवी द्वारा दी गई और पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। बता दें कि उषा देवी मूल रूप से गांव हल्दुआ रामपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं जो कि यहां किराए में रहती है और उषा के पति की मृत्यु 4 वर्ष पूर्व हो गई है। आर्थिक तंगी के कारण वह अपना ट्यूमर का इलाज नहीं कर पा रही थी और इसलिए पड़ोस में रहने वाली सोनिया नाम की महिला उसके संपर्क में आई तथा उसके पति राजू ने नाबालिक को उसकी मां के इलाज के नाम पर जाल में फंसाया और उसे राजस्थान ले गए जहां उसे ₹300000 में बेचकर दिव्यांग के साथ उसकी शादी करा दी। वहां जाकर दोनों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए। बता दें कि पुलिस ने नाबालिक को बरामद कर लिया है तथा दिव्यांग लड़के के पिता मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा इस घटनाक्रम से फरार सोनिया और उसके पति राजू समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।