उत्तराखंड में सबसे पहले कोरोना का मामला इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी के ही ट्रेनी अधिकारियों में ही मिला था| आज भी मिड टर्म परीक्षण के लिए बुलाए गए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 11 ट्रेनी अधिकारी देहरादून में इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं| संक्रमण पाए जाने के बाद सभी को एकेडमी में ही क्वारंटिन कर दिया गया है|
मीटर में ट्रेनिंग के लिए 40 आईएफएस अधिकारियों को बुलाया गया था| मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के बाद सभी अधिकारियों को लखनऊ आईआईएम से नई दिल्ली भेजा गया था| जहां सभी अधिकारियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 6 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए लेकिन यह अधिकारी रिपोर्ट आने से पहले ही देहरादून पहुंच गए थे|