
उत्तराखंड राज्य में नीट – यूजी स्टेट काउंसलिंग का दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है और जो भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं वह आगामी 19 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन पंजीकरण करके शुल्क भुगतान कर सकते हैं। बता दें कि अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले प्रथम चरण की काउंसलिंग हुई थी और उसमें जो भी अभ्यर्थी हिस्सा नहीं ले पाए वह दूसरे चरण में शामिल हो सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम चरण में पंजीकृत कराया था लेकिन उन्हें सीट आवंटित नहीं हो पाई वह भी दिए गए समय तक पंजीकृत कर सकते हैं। इसके साथ ही यह बता दें कि अब अभ्यर्थियों को फ्री एग्जिट की सुविधा नहीं मिलेगी और अभ्यर्थी यदि दूसरे चरण में मिलने वाले सीट पर दाखिला नहीं लेते हैं तो उनकी धरोहर जब्त कर ली जाएगी। पहले चरण में ऑल इंडिया कोटा की 100% और स्टेट कोटा की 88% सीटें भर चुकी हैं। वहीं बीडीएस में 53% सीटें अभी भी खाली हैं।इस मामले में बताते हुए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल का कहना है कि प्रथम राउंड में आवंटित सीट सरेंडर करने के लिए अभ्यर्थियों को 19 नवंबर शाम 5:00 बजे तक का मौका दिया गया है इसके बाद कोई भी अभ्यर्थी सीट नहीं छोड़ सकता।काउंसलिंग कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा जैसे ऑनलाइन पंजीकरण ,पुनः पंजीकरण शुल्क भुगतान 19 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे तक होगा और स्टेट मेरिट लिस्ट 20 नवंबर तक। वही पहले चरण में आवंटित सीट सरेंडर 19 नवंबर को शाम 5:00 बजे तक होगी।बता दें कि 19 नवंबर तक पंजीकरण और शुल्क भुगतान होगा जिसके बाद दाखिले के अंतिम तिथि 28 नवंबर रखी गई है।
