Uttarakhand:- राज्य में बनेंगे नेचुरोपैथी अस्पताल…. रिजॉर्ट की तर्ज पर होंगे विकसित

उत्तराखंड राज्य में नेचुरोपैथी अस्पताल बनाएं जाएंगे जो कि रिजॉर्ट की तर्ज पर बनाए जाएंगे इससे वैलनेस टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा और आमदनी भी होगी। चंपावत ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसका प्रस्ताव आयुष विभाग ने तैयार किया है। प्रदेश के तीन जिलों में नेचुरोपैथी अस्पताल खोलने की तैयारी चल रही है। पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में जमीन का चयन हो रहा है। जल्दी ही केंद्र सरकार को वित्तीय सहायता के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा और आयुष मिशन के तहत केंद्र सरकार नेचुरोपैथी अस्पताल के लिए वित्तीय सहायता देगी। यहां पर दवाइयो की जगह प्राकृतिक तरीके से इलाज किया जाएगा।

Leave a Reply