Uttarakhand- तापमान गिरने पर पर्यटको से गुलजार हुई मसूरी…… नैनीताल में घटे पर्यटक

उत्तराखंड राज्य में बीते शुक्रवार को हुई बारिश के बाद तापमान में कुछ राहत मिली है जिसके बाद पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से गुलजार हुई है। बता दें कि इस बार पर्यटक नैनीताल से अधिक मसूरी का रुख कर रहे हैं। शुक्रवार की बरसात की बात शनिवार की सुबह से ही मसूरी की माल रोड, लाइब्रेरी बाजार, कुलड़ी बाजार सहित कई पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। वहीं शाम के समय 70 से 80% होटल बुक हो गए। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने जानकारी दी कि बीते शनिवार की शाम तक लगभग 80% होटल और गेस्ट हाउस पर्यटकों ने बुक कर लिए थे।नैनीताल में इस बार पर्यटकों की संख्या में कमी होने का सबसे बड़ा कारण सीबीएससी और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी रही। मगर मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के कारण पर्यटकों ने पहाड़ों की रानी मसूरी की तरफ अपना रुख किया। जिससे मसूरी का पर्यटन व्यवसाय झूम उठा।