Uttarakhand- मुक्तेश्वर समेत इन क्षेत्रों में बनेंगे हेलीपोर्ट….. जानिए कब शुरू होगा काम

हल्द्वानी। देश में उत्तराखंड पर्यटन का केंद्र स्थल है यहां हर वर्ष लाखों लोग घूमने तथा चार धाम दर्शन पर आते हैं इसी को देखते हुए उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्रों को और अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिए नैनीताल जिले में एयर कनेक्टिविटी को और अधिक मजबूत बनाने का प्लान बन रहा है। प्रशासन के अनुसार मुक्तेश्वर, भवाली, रामनगर, भीमताल, बलुवाखान और नौकुचियाताल में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है जिससे कि इन क्षेत्रों में पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को वाहनों से लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा और आवाजाही भी सुचारू रहेगी। वर्तमान में हेलीपोर्ट के लिए जमीन को चिन्हित किया जा रहा है और सर्वे किए जा रहे हैं इसको लेकर बीते बुधवार को डीएम धीरज गब्रयाल द्वारा कैंप कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा क्योंकि इससे सैलानियों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि हेलीपैड से हेलीपोर्ट काफी बड़े होते हैं इनमें इंतजार कक्ष के साथ-साथ शौचालय आदि की व्यवस्था भी होती हैं और यहां एक से अधिक हेलीकॉप्टर भी खड़े हो सकते हैं।