उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में पर्वतारोहण दल ट्रेकिंग के लिए धूमधारकांडी पहुंच गया। बता दें कि वहां पर हृदय गति रुकने के कारण एक ट्रैकर की मौत हो गई है।
उत्तरकाशी जनपद के धूमधारकांडी ट्रैक पर ट्रैकर के हृदय गति रुकने से मौत हुई ।जानकारी के मुताबिक 19 मई को 11 सदस्यीय दल धूमधारकांडी ट्रैक के लिए रवाना हुआ था इसमें से एक ट्रैकर की ऊंचाई में सांस की कमी के कारण हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के अनुसार यह जानकारी हर्षिल थाना पुलिस को ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से दी गई है और अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया कि ट्रैकर्स को अनुमति कहां से मिली और वही जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए अलर्ट पर रखा गया है। ट्रैकर्स दल पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। इस दल के एक व्यक्ति की मौत हृदय गति रुकने के कारण हो गई जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।