पिथौरागढ़। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चे अब बिना किसी शुल्क के जेईई परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे। बता दें कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क ही जेईई परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी इस मामले में शिक्षा अधिकारी और नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच करार पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं। दरअसल सीमांत में इस परीक्षा के लिए कोई भी कोचिंग सेंटर नहीं है और अपनी आर्थिक समस्याओं के चलते बच्चे बाहर जाकर इस परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते इसलिए इस समस्या के समाधान हेतु जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा विशेष रूचि लेने वाले बच्चों को निशुल्क कोचिंग की अभिनव पहल की गई है इसमें बच्चों को निशुल्क ही जेईई की परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाएगी। साथ में उन्होंने ऑफलाइन मोड पर निशुल्क कोचिंग देने के लिए शिक्षा विभाग और सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त प्रयास का प्रावधान भी तैयार किया और कहा कि शिक्षा विभाग व एसआईटी को आपस में समन्वय बनाकर बच्चों को निशुल्क कोचिंग देनी होगी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा प्रदूषण…….. कम हो रहा है ऑक्सीजन स्तर……पढ़े-पूरी खबर
- अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- सशक्त भू कानून को लेकर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी……. सुझावों को लेकर भी कही यह बात
- अल्मोड़ा:- एक करोड़ से सुधरेगी फलसीमा आईटीआई की सड़के….. पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों का खुद ही कटेगा ग्रीन सेस……. पढ़े पूरी खबर