
आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को रविवार के दिन हरिद्वार- देहरादून मार्ग पर छिद्दरवाला के समीप मां और बेटे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौत हो गई है। बता दें कि मां अपने बेटे को विदेश जाने के लिए छोड़ने सड़क पर आई हुई थी तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह 5:00 बजे की है जब जर्मनी जा रहे छिद्दरवाला निवासी त्रिलोक सिंह को उसकी मां भवानी देवी छोड़ने के लिए सड़क तक आई थी और तभी तेज रफ्तार कार ने उन दोनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 63 वर्षीय भवानी देवी तथा 41 वर्षीय त्रिलोक सिंह की मौत हो गई है।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा लोगों ने दोनों को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया मगर वहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि त्रिलोक सिंह जर्मनी में काम करता है और छुट्टियां मिलने के बाद वह अपने घर आया हुआ था। जैसे ही छुट्टियां खत्म हुई वह वापस जा रहा था जिस पर उसकी मां भवानी देवी भी उसे छोड़ने के लिए आई थी मगर दोनों मां-बेटे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जिस कार से त्रिलोक सिंह व उसकी मां भवानी देवी की मौत हुई है उस कार में सवार लोग हिमाचल से आ रहे थे तथा अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहे थे।हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक मनीष कुमार पुत्र प्रकाश निवासी बिलासपुर थाना शाह तलाई जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश को हिरासत में ले लिया है तथा पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
