Uttarakhand-गंग नहर में डूबे मां- बेटे लापता…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों से इन दिनों नदी में डूबकर मौत के मामले कई अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला गंग नहर घाट से सामने आया है। गंग नहर घाट पर एक महिला कपड़े धो रही थी और उसका 4 साल का बेटा वहां पर खेल रहा था तभी खेलते हुए बेटा गंगानगर में जा गिरा। उसे बचाने के लिए मां भी कूद गई और दोनों लापता हो गए। जल पुलिस के गोताखोरों ने दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। जानकारी के मुताबिक बहादराबाद में पथरी रौ पुल के पास कई वन गुर्जर परिवार रहते हैं और बीते रविवार की देर शाम को महिला कपड़े धोने के लिए गंगनहर घाट पर गई थी और उसके साथ उसका 4 साल का बेटा भी चला गया जो कि खेलते हुए नहर में डूब गया उसे बचाने के लिए मां भी नहर में कूद गई तथा दोनों लापता हो गए।