Uttarakhand:- राज्य में 19 अप्रैल को 83 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान……पहली बार वोट देंगे 1.45 लाख युवा

उत्तराखंड राज्य में इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान 83 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेगें। लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं और राज्य में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। चुनाव में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता मतदान करेंगे और 93357 सर्विस मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

राज्य में 11729 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं तथा लोकसभा चुनाव के लिए 27 मार्च तक नामांकन कराए जाएंगे जिसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी और वही नाम निर्देशन पत्रों की जांच तिथि 28 मार्च और नाम वापसी की तिथि 30 मार्च रखी गई है इसके बाद 19 अप्रैल को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।