Uttarakhand- रोपवे में खराबी के कारण विधायक समेत जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे 4 दर्जन से अधिक लोग

उत्तराखंड। बीती 10 जुलाई 2022 को रविवार के दिन दोपहर में नई टिहरी जिले में हाल ही में शुरू हुए सुरकंडा मंदिर रोपवे पर कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण वह बंद हो गया और करीब आधे घंटे तक रोपवे बंद होने से यात्री फंस गए। फंसे हुए यात्रियों में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय समेत करीब 4 दर्जन से अधिक लोग थे तकनीकी खराबी के कारण रोपवे में बैठे हुए लोग घबरा गए बीच रास्ते में ही रोपवे बंद हो गई और लोग चीखने चिल्लाने लगी और ऐसे ही थोड़ी दूर चलने के बाद फिर से रोपवे बंद हो गई और इस दौरान लोग करीब आधे घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे। रोपवे को आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालू किया गया उन लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद रोपवे के संचालन को स्थानीय प्रशासन द्वारा तकनीकी जांच तक बंद करवा दिया गया है। जब लोगों ने रोपवे संचालकों से उसके रुकने का कारण पूछा तो उन्होंने बिजली ना होने का बहाना बनाया। इस मामले को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय का कहना था कि दुर्घटना की दृष्टि से रोपवे का बंद हो जाना उचित नहीं है और उन्होंने इसके लिए नाराजगी भी व्यक्ति की व कहा कि इसकी जांच जल्द से जल्द होनी चाहिए।