Uttarakhand:- चार धाम यात्रा के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण….. पूर्ण हुई तैयारियां

उत्तराखंड राज्य में 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। बता दे कि 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। बीते बुधवार तक चार धाम यात्रा के लिए 22 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके थे और अब चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। 10 मई को गंगोत्री, यमुनोत्री तथा केदारनाथ के कपाट खोल जाएंगे।

मंदिर समिति ने यात्रा के दौरान मोबाइल से रील ना बनाने की अपील की है और अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि चार धाम यात्रा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सरकार ने 25 मई तक सभी राज्यों से वीआईपी और वीवीआईपी को दर्शन के लिए ना आने का अनुरोध किया है तथा तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि वह भक्ति भाव से दर्शन करने आए और सोशल मीडिया पर रील बनाने से बचे। मंदिर समिति भविष्य में मोबाइल को प्रतिबंधित करने पर भी विचार कर रही है और इस बार चार धाम यात्रा में केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 7,60,254 पंजीकरण हुए हैं।