Uttarakhand:- त्रिस्तरीय चुनाव के लिए छपाए गए 2 करोड़ से अधिक बैलेट पेपर…..निर्धारित हुए 144 चुनाव चिन्ह

उत्तराखंड राज्य में त्रिस्तरीय चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा 2 करोड़ से अधिक बैलेट पेपर छपवाए गए हैं। इसके साथ ही 144 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। पंचायत चुनाव से कई माह पहले ही आयोग इसकी तैयारी में जुट गया था और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से मतपेटिया भी मंगाई गई और करीब 50 लाख मतदाताओं के हिसाब से 2 करोड़ से अधिक बैलट पेपर की जरूरत को देखते हुए आयोग ने करीब ढाई करोड़ बैलट पेपर छापे हैं। आयोग द्वारा पहली बार सरकार की हैदराबाद स्थित सरकारी प्रिंटिंग प्रेस से भी करीब 2 लाख बैलेट पेपर छपाए गए हैं और उसके साथ ही प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग ने 144 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं।

Leave a Reply