
उत्तराखंड राज्य में मात्र तीन दिन के अंतर्गत 12 लाख से अधिक कावड़ यात्रियों ने जल भरा। पंचक के बीच कावड़ यात्रा लगातार बढ़ रही है और बड़ी संख्या में बीते बुधवार को कावड़ यात्री रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचे।
भोलेनाथ के जयकारों के साथ रास्ते भी भक्ति से भर गए हैं और कावड़ यात्रा के तीसरे दिन 6 लाख कावड़ यात्रियों ने गंगाजल भरा तथा अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए और तीन दिनों के अंतर्गत 12 लाख 40000 कावड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हो चुके हैं। कावड़ यात्री काफी अधिक संख्या में लगातार हरिद्वार पहुंच रहे हैं और ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था सुचारू करना भी काफी मुश्किल हो रहा है। बीते बुधवार को हरिद्वार में 29911 छोटे – बड़े वाहनों ने प्रवेश किया। गंगाजल भरने के दौरान 6 कावड़ यात्रियों को एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम ने डूबने से बचाया। हरिद्वार में कावड़ यात्रा मार्ग के आसपास के संस्थानों की ओर से शिविर लगाए गए हैं जहां पर भंडारे की व्यवस्था भी की गई है तथा फलों का वितरण भी किया जा रहा है।
