Uttarakhand:- गुरुवार तक स्थगित हुआ मानसून सत्र…..आज पेश किए गए तीन विधेयक

उत्तराखंड राज्य की शीतकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन दिवसीय मानसून सत्र का प्रारंभ हो गया है। मानसून सत्र के लिए भराड़ीसैण में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद कर दी गई है। विपक्ष ने सरकार को आपदा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर घेरा और सत्र के पहले दिन सबसे पहले सदन में दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई।

शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही आज शाम 5:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई जिसके बाद सत्र की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में तीन विधेयक भी पेश किए गए और उसके बाद गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए सत्र की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। विदित हो कि उत्तराखंड राज्य के भराड़ीसैण में मानसून सीजन में पहली बार सत्र आयोजित हो रहा है और ऐसे में भराड़ीसैण में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत अन्य मंत्री एवं विधायक पहुंचे और लगभग डेढ़ साल बाद सरकार के पहुंचने से भराड़ीसैण में वापस रौनक लौटी है। तीन दिवसीय सत्र में गुरुवार के दिन 5000 करोड रुपए का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा और विधेयक एवं प्रतिवेदन रिपोर्ट भी पटल पर रखी जाएगी।