
उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है और देहरादून में 4 जुलाई की शाम तक 24 घंटे में बादलों ने 133 मिमी वर्षा कर डाली और ऐसा करके बारिश ने 10 साल पुराना यानी कि 2013 का रिकॉर्ड तोड़ दिया और देहरादून में काफी अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भी मानसून के बाद लगातार बारिश हो रही है और वर्षा काल में प्रदेश में लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। बता दें कि मासिक वर्षा की बात करें तो देहरादून में जुलाई माह में औसत वर्षा 600 मिमी से अधिक होती है और इसमें वर्ष 1973 में 1256 मिमी वर्षा अब तक की सर्वाधिक है। वही देहरादून में इस दौरान काफी अधिक बारिश दर्ज की गई है इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार यानी कि आज प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और देहरादून, नैनीताल ,टिहरी, पिथौरागढ़, चंपावत तथा बागेश्वर में भारी वर्षा को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
