Uttarakhand:- मानसून की बारिश के चलते चार धाम यात्रा में आ रही है बाधा…. जगह-जगह रोके गए यात्री

उत्तराखंड राज्य में मानसून का दौर शुरू हो गया है मानसून के दस्तक देने के बाद लगातार बारिश का दौर जारी है और ऐसे में चार धाम यात्रा मार्ग में भी यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह भूस्खलन होने से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है कई जगह यात्रियों को रोका गया है लगातार बारिश के कारण केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया है और इसके साथ ही बद्रीनाथ तथा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को भी रोक दिया गया है। उत्तराखंड राज्य में मानसून का असर अब दिखने लगा है विभिन्न क्षेत्रों में चट्टानें भी गिर रही है और पत्थर हाईवे पर आ गए हैं ऐसे में पुलिस और बीआरओ की टीम पत्थर हटाने का काम कर रहे हैं तथा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मार्ग खुलते ही तीर्थ यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।