
उत्तराखंड राज्य में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश का क्रम थोड़ा धीमा पड़ गया है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। बता दें कि भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था जिसके बाद बारिश रुकी तो लोग अपना रोजमर्रा का काम करने लग गए हैं। राज्य में बारिश का क्रम थोड़ा धीमा जरूर पड़ा है मगर अभी भी मानसून 10 अक्टूबर तक राज्य में ही रहेगा। बता दें कि इस बार मानसून विदाई का समय 30 सितंबर तक रखा गया था मगर राज्य में मानसून पूरे 9 से 10 दिन देर में आया इसलिए 10 अक्टूबर के आसपास मानसून लौट सकता है लेकिन इससे पहले राज्य को भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि 5 अक्टूबर को भारी वर्षा के आसार हैं।
उत्तराखंड राज्य में मानसून ने 29 जून 2022 को दस्तक दी थी। जिसके बाद बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी है। मानसून ने जब से राज्य में दस्तक दी है तब से अब तक सबसे अधिक बारिश बागेश्वर व चमोली जिलों में देखने के लिए मिली है और इसी दौरान सबसे कम बारिश पड़ी वह हरिद्वार में हुई। वहीं दूसरी तरफ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया है कि प्रदेश में एक बार फिर से मानसून कुछ कमजोर पड़ सकता है तथा आगामी 4 दिनों तक प्रदेश में कुछ बौछारें पड़ने के आसार हैं।