Uttarakhand- राज्य में फिर सक्रिय हुआ मानसून……. इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में मानसून सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है आज दिनांक 28 अगस्त 2022 को रविवार के दिन तथा सोमवार 29 अगस्त 2022 को उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ और 19 अगस्त को फटे बादल ने काफी तबाही मचाई है और एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड के 6 जिलों में आज भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दे कि आज रविवार की सुबह गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद हो गया था जिसके बाद बारिश रुकते ही यहां का मलबा हटाया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया है कि आज रविवार और आगामी सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल ,उधम सिंह नगर, चंपावत में भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक द्वारा बताया गया कि देहरादून समेत आज 6 जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है और इसके बाद राज्य में सोमवार से राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं हालांकि बीते शुक्रवार एवं शनिवार को बारिश में न्यूनता के कारण उमस काफी बढ़ गई है।