
उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन बनने जा रहा है और ऐसे में 1500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। राफ्टिंग बेस स्टेशन परियोजना का उद्देश्य ऋषिकेश राफ्टिंग पर्यटन में बुनियादी ढांचे की चुनौती से निपटना और वहां की कमियों को दूर करना है। यह बस स्टेशन 110 करोड़ की लागत से बनेगा वहां पर राफ्टिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला मौजूदा बुनियादी ढांचा फिलहाल अपर्याप्त है जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बेस स्टेशन बनने के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। फिलहाल शौचालय और कपड़े बदलने के लिए उचित स्थान की व्यवस्था सुविधाओं का भी वहां पर अभाव है और राफ्टिंग बेस स्टेशन परियोजना का उद्देश्य ऋषिकेश के राफ्टिंग पर्यटन में बुनियादी ढांचे की चुनौतियों से निपटना है इसके अलावा पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देने और क्षेत्र के इकोसिस्टम को बनाए रखने के लिए एक अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली भी स्थापित की जाएगी। इस परियोजना के माध्यम से लगभग 1500 लोगों को नौकरियां मिलने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। राज्य सरकार इस योजना के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी और इसे लागू भी राज्य सरकार द्वारा ही किया जाएगा।केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय इसकी निगरानी करेगा।


