
उत्तराखंड राज्य में कल मॉक ड्रिल होने जा रही है। भूकंप से बचाव के लिए पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल की जाएगी, 15 नवंबर को होने जा रही मॉक ड्रिल के लिए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में हुई बैठक के दौरान चर्चा की गई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डॉक्टर डीके असवाल के अनुसार मॉक ड्रिल के लिए डिजिटल ट्विन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। मॉक ड्रिल अपनी क्षमताओं, तैयारी ,संसाधनों के प्रबंधन एवं उनके कार्य क्षमता को पहचानने का एक अवसर देती है और ऐसे में उत्तराखंड राज्य जो कि आपदाओं की दृष्टि से काफी संवेदनशील है वहां पर कल भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल की जाएगी। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन के अनुसार आईआईटी रुड़की और यूएसडीएमए की ओर से भूदेव ऐप विकसित किया गया है जो कि भूकंप आने पर मोबाइल फोन में अलर्ट जारी करेगा ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से फोन में भूदेव ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है।


