Uttarakhand- वाहनों की सुरक्षा और सुविधा के लिए मोबाइल टास्क फोर्स करेंगी चेकिंग……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इस बार परिवहन विभाग द्वारा यात्रा मार्गों पर चेकिंग के लिए मोबाइल टास्क फोर्स तैनात करवाने की तैयारी की जा रही है। चार धाम यात्रा को देखते हुए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए और यात्रा में प्रयुक्त वाहनों की चेकिंग मोबाइल टास्क फोर्स द्वारा की जाएगी और अतिरिक्त प्रवर्तन दलों के साथ ही प्रत्येक धाम के मार्ग पर प्रवर्तन की कार्यवाही के लिए मोबाइल टास्क फोर्स भी तैनात रहेगी और इनके पास आधुनिक तकनीक से लैस इंटरसेप्टर वाहन भी होगा जिससे वाहन की गति का पता काफी दूर से लगाया जा सकता है तथा दून शहर में प्रवेश द्वार से लेकर हर चेकपोस्ट पर विभाग 10 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट एएनपीआर कैमरे लगाने जा रहा है जिससे सरकार के पास वाहन का पूरा रिकॉर्ड होगा। सरकार द्वारा चार धाम यात्रा की तैयारियां काफी जोरों शोरों से कर रही है और सरकार काफी सतर्कता भी बरत रही है। यही नहीं बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं और परिवहन विभाग भी यात्रा मार्गों पर प्रवर्तन की कार्यवाही को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था कर रहा है। इस बार यात्रा मार्ग पर पांच चेकपोस्ट बनाई जा रही हैं जबकि पिछली बार 3 चेकपोस्ट बनाए गए थे। साथ ही यह सभी चेक पोस्ट ऑनलाइन व सीसी कैमरे से लैस होंगी तथा प्रवर्तन को लेकर अतिरिक्त टीमों के साथ विभाग ने मोबाइल टास्क फोर्स तैनात करने की भी तैयारी की है। दरअसल पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं का कारण बताते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी द्वारा बताया गया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड की दुर्घटना का मुख्य कारण सामने आता है इसके अलावा कई बार सवाल वाहन की फिटनेस को लेकर भी होते हैं तथा इस बार चेकिंग में मुख्य ध्यान इन्हीं वाहनों पर केंद्रित किया जाएगा।