Uttarakhand -: स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के लिए शुरू होंगे मोबाइल स्कूल, जानिए इस योजना को प्रदेश में लाने की बड़ी वजह

देहरादून| विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए सेल गठित करने के साथ ही मोबाइल स्कूल शुरू किए जाएंगे| इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि विभाग में शिक्षकों एवं अधिकारियों के शत-प्रतिशत पदों को भरा जाएगा| शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की अच्छी खासी संख्या है| इन बच्चों के लिए सेल गठित करने के साथ ही मोबाइल स्कूल शुरू किए जाएंगे| इन बच्चों के लिए जिन स्थानों पर बच्चे होंगे उन स्थानों पर स्कूल शुरू किए जाएंगे| इसके अलावा एक हजार स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनेगी जबकि 500 स्कूलों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा| शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि वह खुद भी 1 साल में 500 स्कूलों का खुद निरीक्षण करेंगे|