देहरादून| प्रदेश सरकार विधायक विकास निधि में बढ़ोतरी करेगी, जो सवा चार करोड़ रुपए सालाना हो सकती है| इसका तैयार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है|
आगामी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा|
बताते चलें कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा सदस्यों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से विधायक निधि बढ़ाने की मांग की थी| बताया गया था कि वर्तमान में उन्हें हर वर्ष प्रति विधायक 3.75 करोड़ रुपए विधायक निधि दी जाती है लेकिन अब उनकी निधि से 18% जीएसटी कटौती हो रही है| इससे विकास कार्यों के लिए पूरी राशि उपलब्ध नहीं हो रही है| सरकार के सामने दो विकल्प रखे गए या तो सरकार विधायक निधि में बढ़ोतरी करें या फिर 18% जीएसटी का खर्च वह खुद वाहन करें|
जानकारी मिल रही है कि सीएम ने इस बाबत अफसरों को निर्देशित किया| निर्देश के क्रम में ग्राम्य विकास विभाग ने विधायक निधि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव बनाया| अब वित्त विभाग प्रस्ताव की समीक्षा करेगा और इसके बाद प्रदेश मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए आने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा|
विधायक विकास निधि में करीब 40 लाख रुपए की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है, लेकिन कैबिनेट इसमें और इजाफा करने का सुझाव कर सकती है| हो सकता है कि विधायक निधि 40 से 50 लाख रुपये बढ़े|