
उत्तराखंड राज्य के चंपावत से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर किसी को भी हैरानी होगी। बता दें कि नगर से लगे तोक गलचौड़ा में 8 से 10 युवक शुक्रवार की देर रात को घर में घुस गए। यह लोग बाइक से यहां आए थे और घर में घुसकर लड़कों के साथ उन्होंने मारपीट की तथा महिलाओं के साथ अभद्रता की इसके साथ ही यह लोग अपने साथ डंडे और हथियार भी लेकर आए थे। फिलहाल घायलों को लोहाघाट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही यह लोग वहां से फरार हो गए। बता दें कि गलचौड़ा में अनुसूचित जाति के परिवार रहते हैं और हमलावर पाटन के एससी बहुल क्षेत्र के रहने वाले थे। यह लोग शुक्रवार को गांव में आए और घर में घुसकर लड़कों के साथ मारपीट की तथा महिलाओं के साथ अभद्रता की। ग्रामीणों के अनुसार 1 मई को गांव में महिला संगीत चल रहा था तभी बाहर से आए कुछ लड़कों ने गांव की लड़कियों से छेड़छाड़ की जिसका युवाओं ने विरोध किया और यह लोग बदला लेने की नीयत से शुक्रवार की देर रात यहां पहुंचे हमले में गलचौड़ा के रोहन कुमार, कमल कुमार ,अमित, सुमित समेत कुछ महिलाओं को भी चोट आई है तथा एंबुलेंस की मदद से उन्हें लोहाघाट में भर्ती कराया गया है। 2 दिन पहले भी अराजक तत्वों ने गांव में कुछ घरों की कुंडली तोड़ी और मारपीट की जिसके बाद गांव में डर का माहौल पैदा हो गया है तथा ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
