Uttarakhand-घरवालों द्वारा कार ना देने पर नाबालिगों ने चुराई मारुति, और फिर……… पढ़ें पूरी खबर

वर्तमान समय में युवाओं को खुद की गाड़ी का बहुत शौक होता है और अपने शौक पूरे करने के लिए कुछ युवा चोरी की राह भी पकड़ लेते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है जहां अपने शौक को पूरा करने के लिए दो नाबालिगों ने चोरी कर ली। बता दे कि उनके घरवालों ने उन्हें कार चलाने के लिए नहीं दी जिसके बाद उन्होंने एक मारुति वैन चुरा ली और जब मारुति वैन का तेल खत्म हो गया तो उन्होंने तेल खरीदने के बजाय एक स्कूटी चुरा ली। दोनों नाबालिगों को चोरी की गई वैन और स्कूटी के साथ रायपुर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक 15 जून को भरत सिंह निवासी ग्राम बौठा मालदेवता रायपुर ने तहरीर दी थी कि उनके घर धंतु का सेरा मालदेवता के पास से उनकी स्कूटी किसी ने चोरी कर ली है जिसके बाद एसएसआई की देखरेख में पुलिस टीम ने घटना के आसपास से करीब 16 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में नाबालिक स्कूटी लेकर जाते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और स्कूटी बरामद कर ली। वही नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य वाहन भी बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि वे दोनों आपस में दोस्त हैं और दोनों में से एक किशोर ने अपने पड़ोस में एक व्यक्ति की वैन को पार्क में देखा जिसके अंदर चाबी लगी हुई थी उसके बाद किशोर ने अपने दूसरे दोस्त को वहां बुलाया और कार का शीशा तोड़कर उन्होंने कार स्टार्ट कर दी। वही जब कार छुपाने की जगह नहीं मिली तो वह लोग कार को लेकर मालदेवता ले गए। दोनों को चोरी किए गए वाहनों के साथ पकड़ लिया है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।