Uttarakhand-नाबालिग बच्चे और अभिभावक सावधान…… एसपी क्राइम ने दिए यह सख्त निर्देश

हल्द्वानी।नाबालिक बच्चों और उनके अभिभावकों को एसपी क्राइम से सख्त निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि शहर में दोपहिया वाहनों से नाबालिग बच्चों के स्कूल जाने और आने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और इसको लेकर बच्चों के अभिभावकों उनके स्कूल प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्य से भी बात की जाएगी। यही नहीं बल्कि स्कूल खुलने और बंद होने के समय पुलिस का पहरा रहेगा। साथ में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल परिसर की 100 मीटर की परिधि पर बीड़ी, सिगरेट आदि की दुकान है ना खोली जाए और यदि नियमों का उल्लंघन होगा तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि बीते रविवार को एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र ने जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारियों से वर्चुअल बैठक की तथा कहा कि नाबालिग बच्चों के दो पहिया वाहन चलाने पर रोक है मगर फिर भी देखा जा रहा है कि स्कूल बच्चे दोपहिया वाहनों से आ रहे हैं ऐसा हुआ तो पुलिस चेकिंग करेगी और पकड़े जाने पर वाहन को सीज कर दिया जाएगा। अभिभावकों तथा बच्चों की काउंसलिंग कराई जाएगी तथा पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ से हुए अतिक्रमण को हटाने और वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए।