उत्तराखंड राज्य में कुछ समय से मानसून सीजन के दौरान काफी नुकसान हो रहा है। बता दे कि ऋषिकेश में नगर विकास एवं वित्त मंत्री ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्हें विधानसभा क्षेत्र में आई आपदा से संबंधित हालातो से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हुए कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए। सचिवालय में मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऋषिकेश की स्थिति के बारे में बताया और कहा कि सामान्य से अधिक वर्षा होने के कारण रायवाला, श्यामपुर, खदरी, पांडेय, प्लाट, गुमानीवाला समेत अनेक ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र में जल भराव होने के कारण नुकसान हुआ है और ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण विभिन्न स्थानों पर जल भराव से संबंधित समस्या आ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाए।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु