
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामले लगातार घट – बढ़ रहे हैं जहां पहले कोरोना के मामले 20 से भी अधिक संख्या में दर्ज हो रहे थे वहीं बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि सोमवार को राज्य में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 10 मरीजों ने इस संक्रमण से रिकवरी भी की है और रही बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई तथा कोरोना संक्रमण दर भी 1.03% रही। वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 160 सक्रिय मामले हैं जिसमें से सबसे अधिक 116 मामले देहरादून में इसके अलावा हरिद्वार और नैनीताल में 11-11 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में देहरादून से सात्मने संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा हरिद्वार से दो और चमोली, रुद्रप्रयाग तथा टिहरी से कोरोना का एक- एक मामला सामने आया है।
