Uttarakhand- विधानसभा चुनाव में मियां बीवी ने किया भाजपा का समर्थन…… पड़ोसियों ने धारदार हथियार से की जान लेने की कोशिश

उधम सिंह नगर। भूतबंगला वार्ड नंबर 20 निवासी प्रवीण जहां पत्नी अनीस मियां ने पुलिस में तहरीर दी है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था। उनके पति अनीस मियां भाजपा के कार्यकर्ता हैं और उनके पूरे परिवार ने भाजपा को ही वोट दिया मगर वह जहां रहते हैं वह क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य हैं और भाजपा को समर्थन देने के कारण उनके पड़ोसियों ने उनसे नाराजगी जताई तथा विधानसभा चुनाव से ही वे लोग उनसे रंजिश रखने लगे। तथा परवीन जहां ने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी उन्हें जान से मारने की कोशिश भी करने लगे और इसी दौरान जब वह बीते बुधवार की शाम को अपने पति अनीश के साथ एक दुकान के आगे खड़ी थी तो उनके मोहल्ले के यूनुस और उसकी पत्नी रेशमा ,इरफान तथा दो अन्य लोग वहां पर कुछ धारदार हथियार लेकर पहुंच गए और गाली गलौज भी करने लग गए। जिस पर दोनों पति पत्नी ने उनका विरोध किया तो वे लोग उनकी पिटाई करने लगे और कहने लगे कि बीजेपी का साथ दिया है आज तुझे हम इस बात का सबक सिखा कर रहेंगे। परवीन ने कहा कि हमलावरों ने उस पर चाकू से तथा उसके पति पर लाठी और डंडे से वार कर दिया जिससे कि वे दोनों घायल हो गए और शोर मचाने पर आरोपितों ने परवीन के कानों से सोने की बाली भी लूट ली। परवीन की तहरीर के बाद कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया है कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है और इस मामले में जांच की जा रही है तथा आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही हैं।